सरकार ने तत्काल प्रभाव से सीरिंज पर निर्यात प्रतिबंध लगाया
दिल्ली: सरकार ने सोमवार को सीरिंज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि उसने सीरिंज निर्यात को प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल किया है, जिसके तहत अब किसी निर्यातक को निर्यात के लिए लाइसेंस या सरकार की अनुमति लेनी होगी। अधिसूचना में कहा गया, ‘‘सुई के साथ या सुई के बिना, सीरिंज के निर्यात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल कर दिया गया है।’’ सीरिंज का निर्यात 2020-21 में 4.56 करोड़ अमेरिकी डॉलर का था। इस साल अप्रैल-जुलाई के दौरान यह आंकड़ा 1.73 करोड़ अमेरिकी डॉलर था।
Share