‘त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है’: राहुल गाँधी के ट्वीट पर लोगों ने घेरा, पूछा- ‘बांग्लादेश पर फेविकोल पी लिया था क्या?’
त्रिपुरा पुलिस ने राज्य के पानीसागर स्थित एक मस्जिद में आगजनी और तोड़फोड़ के दावों को झूठा करार दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में सोशल मीडिया में शेयर की जा रहीं तस्वीरों और वीडियो का राज्य में हुई घटना से कोई संबंध नहीं है।
पुलिस द्वारा स्पष्टीकरण जारी करने के बावजूद कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने इस मसले पर ट्वीट कर कहा, “त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफरत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं। सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी?”
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए लिखा, “सिर्फ मुस्लिमों के लिए ट्वीट क्यों? सभी धर्मों के लिए क्यों नहीं? बांग्लादेश पर फेविकोल पी लिया था क्या? कश्मीर पर? लखबीर पर? त्रिपुरा पुलिस कह रही है कुछ नहीं हुआ और आप पूरे देश में झूठ फैलाने लग गए। कॉन्ग्रेस पार्टी में कभी कोई ‘हमारे हिन्दू भाई’ क्यों नहीं लिखता?”
वहीं, एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, “फिरोज खान के पोते होकर भी तुम कभी फिरोज जहाँगीर खान को याद नहीं करते।”