रिटायरमैंट पार्टी में दो पक्ष भिड़े, हमले में भाजपा नेता दीपक तेलू समेत चार घायल
जालंधर (शौर्य) महानगर में देर रात थाना चार के साथ लगते अली पुली मोहल्ला के पास चल रही रिटायरमैंट पार्टी में उस वक्त हंगामा हो गया जब 2 पक्षों का किसी बात को लेकर आपस मनमुटाव हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हिंसक हो गई जिसके कुछ देर बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलनी शुरू हो गईं। हमले में भाजपा नेता दीपक तेलू समेत चार लोग घायल होने की खबर आई है। जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी राजिदंर सिंह समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
Share