प्रैक्टिस के दौरान Pak टीम ने लगाया अपना झंडा, गुस्साए बांग्लादेश के लोगों ने कहा – रद्द करो सीरीज, इन्हें वापस भेजो
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तानी टीम ने ग्राउंड पर अपने मुल्क का झंडा लगा दिया, जिसके बाद बांग्लादेश के लोगों ने आक्रोश जताया है। बता दें कि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार कर T20 विश्व कप से बाहर हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हरा कर ये ख़िताब अपने नाम कर लिया। अब पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश दौरे पर पहुँची है। तीन T20 और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुक्रवार से शुरू हो रही है।
हालिया T20 विश्व कप के ग्रुप गेम्स में 5 में से 4 मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम के अधिकतर खिलाड़ी शनिवार (13 नवंबर, 2021) तक ही ढाका पहुँच गए थे। वहीं वरिष्ठ ऑलराउंडर शोएब मलिक और कप्तान बाबर आजम मंगलवार को पहुँचे। T20 विश्व कप के दौरान ही ट्रेनिंस सेशंस में पाकिस्तान की टीम को प्रोत्साहित करने के लिए कोच सकलैन मुश्ताक ने एक नया ट्रेंड शुरू किया। उन्होंने अपने मुल्क पर गर्व करने और प्रतिनिधित्व के दौरान उसके सम्मान की बार-बार याद दिलाने के लिए प्रैक्टिस के समय पाकिस्तान का झंडा लगाना शुरू कर दिया।
हालाँकि, बांग्लादेश में इस तरह की हरकत का वहाँ के लोग विरोध कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बांग्लादेश में पाकिस्तान झंडे को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। लोगों ने पाकिस्तानी टीम को वापस भेजने और इस सीरीज को रद्द करने की भी माँग की। फैंस का कहना है कि अब तक कई देशों की टीम ने बांग्लादेश में आकर क्रिकेट खेला है, लेकिन यहाँ के ग्राउंड में किसी ने अपना झंडा नहीं लगाया। उनका पूछना है कि पाकिस्तानी टीम ऐसा क्यों कर रही है और वो क्या प्रदर्शित करना चाहती है?