श्रेया घोषाल ने नए ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को बताया ‘बचपन का दोस्त’

मुंबई: श्रेया ने अपने और नए ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल के बीच पुरानी चैट को खंगालने वाले प्रशंसकों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गायिका ने एक ट्वीट में उन्हें ‘बचपन का दोस्त’ कहा है। घोषाल ने अपनी स्कूली शिक्षा आठवीं कक्षा तक रावतभाटा के एटोमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल नंबर 4 में की, जहां वह ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल की सहपाठी थीं।

अग्रवाल की ट्विटर के नए सीईओ के रूप में नियुक्ति के बाद 37 वर्षीय गायिका सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थीं।
सोशल मीडिया यूजर्स को दोनों के बीच पुरानी चैट मिली। दूसरा अग्रवाल का एक ट्वीट है, जिसमें लिखा है, “नाइस डीपी, क्या हाल चाल हैं।
‘चिकनी चमेली’ हिटमेकर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “अरे यार तुम लोग कितना बचपन का ट्वीट निकला रहे हो। ट्विटर अभी लॉन्च हुआ है। 10 साल पहले! हम बच्चे थे! दोस्त एक दसरे को ट्वीट नहीं करते क्या? क्या टाइम पास चल रहा है ये?”
गायिका ने अपने दोस्त को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट किया, “बधाई पराग अग्रवाल। आप पर गर्व है। हमारे लिए बड़ा दिन, इस खबर का जश्न मना रही हूं।”

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *