मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद हरनाज संधू ने किया कपिल शर्मा की ‘बुआ’ को कॉल, जानिए चौंकाने वाली वजह

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम उपासना सिंह ने खुलासा किया कि उनका मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता हरनाज संधू के साथ एक करीबी रिश्ता है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 का क्राउन जीतने के बाद उन्हें कॉल किया था. उपासना ने कहा कि हरनाज प्रतियोगिता में जाने से पहले कुछ समय के लिए उनके साथ रहीं.

उपासना सिंह ने कहा, ”इजराइल जाने से पहले हरनाज मेरे साथ रह रही थी. उन्होंने एक बार मेरे लिए राजमा चावल पकाया था. इस दौरान हरनाज अक्सर कॉन्फिडेंस के साथ कहती थीं कि वो मिस यूनिवर्स का ताज जीतेंगी. और अब उन्होंने अपनी बात साबित कर दी है. मैं बहुत खुश हूं कि जिसने हमारे देश का नाम रौशन किया वह मेरी फिल्म का हिस्सा है.”

उपासना के घर में रहती थीं हरनाज
उपासना सिंह ने आगे कहा,”हरनाज ने मुझे ताज जीतने के बाद कॉल किया और चिल्लाते कहा कि उन्होंने अपना वादा पूरा किया. मैं फोन पर उसकी खुशी महसूस कर सकती थी. मैं हरनाज से बात करके सच में भावुक हो गई और रोना बंद नहीं कर सकी. ऐसा लगा जैसे मेरे बच्चे ने कुछ किया हो. हरनाज जब भी मुंबई आती हैं तो मेरे साथ रहती हैं. मिस इंडिया के बाद जब उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई तो वह 5 दिन तक हमारे घर पर रही थी.”

उपासना की दो फिल्मों को साइन कर चुकी हैं हरनाज
उपासना सिंह ने आगे कहा, “हरनाज कह रही थी कि जैसे ही वह इजराइल से मुंबई आएगी, वह पहले मेरे घर आएगी.” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने पहले ही दो फिल्मों में हरनाज को साइन कर लिया है. हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. 21 साल बाद भारतीय महिला को ये अवार्ड मिला है. इससे पहले एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में ये खिताब अपने नाम किया था. लारा दत्ता से पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का क्राउन अपने नाम किया था.

हरनाज ने फाइनल राउंड में इन्हें हराया
साल 2021 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पंजाब की 21 साल की हरनाज ने ये खिताब अपने नाम किया है. इस साल इजराइल के इलियट में 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता शुरू आयोजित की गई. हरनाज संधू ने पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *