अमिताभ बच्चन के सरप्राइज पर हरभजन सिंह नहीं रख पाए इमोशंस पर कंट्रोल, मंच पर लगे रोने
मुंबई: ‘केबीसी 13’ के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में क्रिकेट की दुनिया के दो बड़े खिलाड़ी हरभजन सिंह और इरफान पठान नजर आए. उन्होंने हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के कठिन सवालों के जवाब दिए और जिंदगी के कई अनोखे किस्से सुनाए.
अमिताभ ने हरभजन की फरमाइश पर गाया गाना
‘केबीसी’ के मंच पर कोई भी आता है, वह अमिताभ बच्चन से कोई-न-कोई फरमाइश जरूर करता है. हरभजन ने भी बिग बी से अनोखी फरमाइश की. उन्होंने कहा कि वे अमिताभ से उनकी आवाज में बंगाली गाना ‘एकला चोलो रे’ सुनना चाहते हैं.
अमिताभ ने बताया कि यह गाना काफी कठिन है. वे फिर भी इसे गाते हैं, जिसे सुनकर दर्शकों के साथ-साथ गेस्ट अभिभूत हो जाते हैं. इसके अलावा, बिग बी ने दोनों क्रिकेटर्स के साथ भांगड़ा भी किया और क्रिकेट भी खेला. दर्शकों ने बिग बी को हरभजन की गेंदों पर शॉट खेलते हुए भी देखा.
अमिताभ बच्चन ने दिया हरभजन को सरप्राइज
अमिताभ बच्चन ने एपिसोड के बीच में हरभजन को सरप्राइज दिया. दरअसल, उन्होंने हरभजन की बेटी और पत्नी का एक वीडियो मैसेज दिखाया, जिसमें क्रिकेटर की बेटी उन्हें दुनिया का बेस्ट पापा बता रही हैं और उनके लिए प्यार भी जता रही हैं. वीडियो देखने के बाद हरभजन अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाए और रोने लगे. हरभजन को यूं रोता देख बिग बी भी इमोशनल हो जाते हैं.
हरभजन ने बताया कि उनके लिए अपनी बेटी से दूर रह पाना मुश्किल होता है, जबकि उनके पैरेंट्स उन्हें 13 साल की उम्र में हॉस्टल छोड़ गए थे, जिसकी वजह से वे आज इस मुकाम पर हैं. क्रिकेटर ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी को देखकर रोना आ जाता है.