फॉलोअर्स की घटती संख्या को देखकर अमिताभ बच्चन ने किया ये फैसला
दोअाबा रिपोर्टर/मुंबई (राय) बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों दुखी हैं। बिग बी किसी अपने से नहीं बल्कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से नाखुश हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स की संख्या के संबंध में मजाक करते हुए कहा कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। बता दें, ट्विटर पर बिग बी के तीन करोड़ 30 लाख फॉलोअर्स थे जो अब घटकर तीन करोड़ 29 लाख हो चुके हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, “ट्विटर तुमने मेरे प्रशंसकों की संख्या कम कर दी…हा हा हा हा हा….. यह मजाक है। तुम्हें छोड़ने का समय आ गया है। इस सफर के लिए शुक्रिया…समुद्र में और भी जहाज है, जो इससे कहीं अधिक मनोरंजक भी हैं। बिग बी की तरह अब सुपरस्टार शाहरुख खान के भी ट्विटर पर तीन करोड़ 29 लाख प्रशंसक हैं। ट्विटर के अलावा अमिताभ अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय हैं। और अपने ब्लॉग को लेकर भी वह हमेशा चर्चा में रहते हैं। बता दें, इन दिनों महानायक आमिर खान के साथ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की शूटिंग में बिजी हैं।