बुलंदशहर मे दो युवितयों के जले शव घर में मिले, हत्या की आशंका

दोअाबा रिपोर्टर/बुलदंशर (पांडे) उत्तर प्रदेश मेें बुलंदशहर के बीबीपुर क्षेत्र में एक घर में दो युवतियों के शव जली अवस्था में मिले । परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बहापुर गांव निवासी गजेन्द्र के परिवार वाले शादी का सामान लेने शहर गये हुए थे। परिवार के सदस्य शाम के समय जब घर पहुंचे तो दो युवतियों के शव अलग-अलग कमरों में जली अवस्था में मिले। मृतकों में गजेन्द्र की बेटी 23 वर्षीय सीलू और उसके मामा की लडक़ी शिवानी (22) हैं। उन्होंने बताया कि गजेन्द्र के पुत्र की शादी के मौके पर शिवानी बहापुर आई थी । उन्होंने बताया कि परिवार के लोग जब बाजार गये तभी यह घटना हुई।
घटना के मौके पर कोई परिचित युवक आया जिसका मोबाइल फोन वहां मिला है। प्रथमष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस के अलावा अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस बरामद मोबाइल फोन का पता लगा रही है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गये हैं। उनके गले रस्सी से कसे गये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *