मंदिर में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर खाक
दोअाबा रिपोर्टर/मदुरई (नेटवर्क) तमिलनाडु के विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी सुंदरेश्वरार मंदिर परिसर के पूर्वी टावर में भीषण आग लगने से 40 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं। पुलिस ने बताया कि कल रात 1.45 बजे पूर्वी टावर के एक दुकान में आग के बारे में पता चला। अचानक आग आसपास के दुकानों में फैल गयी जिससे करीब 40 दुकानें जलकर खाक हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। घटनास्थल पर एक सौ से अधिक दमकलकर्मियों करीब दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिला अधिकारी के वीर राघव राव ने घटनास्थल का दौरा किया तथा घटना के जांच के आदेश दिये। मंदिर को आज सुबह पहले की तरह की दर्शन के लिए खोल दिया गया।
Share