सतना में मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतरे
दोअाबा रिपोर्टर/सतना (नारंग) मध्य प्रदेश के सतना में मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी वजह से रेलवे यातायात प्रभावित हो गया। जानकारी के मुताबिक, मुंबई-हावड़ा लाइन और सतना-रीवा लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया। फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सतना सीमेंट वर्क्स की सायडिंग लाइन के पास हुआ। हादसे की वजह से करीब 150 मीटर पटरी उखड़ गई. इसके साथ ही झटके से मेन लाइन के स्लीपर भी उखड़ गए। जिसकी वजह से इस लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Share