दोअाबा रिपोर्टर/खरड़ (गोविंद) पंजाब में एक बार फिर स्कूल बस हादसा ग्रस्त हो गई जिसमें स्कूल के एक बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा खरड मोरिंड रोड पर गाँव भगोमजरा नज़दीक हुआ है। इस सड़क हादसे में क़रीब चार ओर लोग भी घायल हुए है। सूचना पाकर पुलिस ओर राहगीर बचाव कार्य के लिए जुट गए।