घर के सामने मोबाइल फोन सुनने पर चार लोगों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला
दोअाबा रिपोर्टर नेटवर्क/गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में घर के सामने मोबाइल पर बात करने से मना करने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चार लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. एक व्यक्ति को सिर में 6 से ज्यादा टांके आएं हैं, जबकि दूसरे व्यक्ति के हाथ में फ्रेक्चर आया. ये घटना गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके की हैं। वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें आरोपी लाठी-डंडों से हमला करते हुए साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष ने घर के बाहर फोन पर बात करने से मना किया था। जिसके बाद आरोपी युवक भड़क गया. और उसने पहले धमकी दी,फिर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। इस घटना में सबसे संवेदनशील रवैया पुलिस का रहा। हमले का अंदेशा होते ही पीड़ित ने पुलिस को आधा घंटा पहले ही फोन करके बताया, लेकिन घटना के बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. वारदात के बाद जब घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तब जाकर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस पर ये भी आरोप है कि उसने मामले में राजनीतिक दबाव में हल्का केस बनाया है. पुलिस पर सवाल इस बात लेकर भी उठता है कि वारदात के करीब 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।