पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह पर आयकर ने कसा शिकंजा
दोअाबा रिपोर्टर/चंडीगढ़ (अश्विनी) कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राणा गुरजीत के सेक्टर 8 स्थित कार्यालय राणा शुगर लिमिटेड, राणा पोलीकॉट लिमिटेड व राणा इंफ्रोमेट्रिक सर्विस में शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। विभाग की टीम ने कागजों की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
ज्ञात रहे राणा काफी समय से चर्चा में चल रहे हैं। रेत खनन मामले में नाम आने के कारण उन्हें पंजाब कैबिनेट से गत माह इस्तीफा देना पड़ा था। पिछले साल मामले में राणा का नाम आने के बाद से ही विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री से उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। गत माह उन्होंने राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद इस्तीफा दे दिया था। वहीं, राणा के बेटे राणा इंद्र प्रताप सिंह पर भी इन दिनों ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शिकंजा कसा हुआ है। उनसे ईडी अधिकारियों द्वारा फेमा के उल्लंघन के मामले पूछताछ की जा चुके है। इंद्र प्रताप सिंह पर विदेश से जुटाई 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति पर सवाल पूछे गए।