सिंगर पापोन ने फेसबुक लाइव में बच्ची को किया किस, SC के वकील ने दर्ज की शिकायत
दोअाबा रिपोर्टर/मुंबई (राय) बॉलीवुड सिंगर पापोन के खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट में शिकायत दर्ज की गई है। सिंगर पर उनके शो में आई बच्ची को गलत तरीके से किस करने का आरोप लगा है। सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बता दें कि पापोन सिंगिंग रिएलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ में बतौर जज नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ का होली स्पेशल एपिसोड शूट हो रहा था। इसके बाद पापोन बच्चों के साथ वैनिटी वैन में बैठकर मस्ती कर रहे थे।फेसबुक पर इसका लाइव वीडियो शेयर किया गया, जिसमें पापोन बच्चों के साथ होली का जश्न मना रहे हैं। वीडियो में देखा गया कि वह एक बच्ची को गलत तरीके से किस कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद लाइव वीडियो बंद हो जाता है।
Share