कुंभ मेले की सफाई के लिए 20.70 करोड़ की मिली स्वीकृति
दोअाबा रिपोर्टर/इलाहाबाद (राजेश्वर पांडे) अभी भले कूड़ा अड्डों पर गंदगी इधर-उधर फैली रहती है, लेकिन कुंभ मेले के पहले ऐसी व्यवस्था की जानी है कि कूड़ा जमीन पर न गिरने पाए। इसके लिए 18 कूड़ा अड्डों पर पोर्टेबल कांपैक्टर रखवाए जाएंगे। छोटी गाड़ियां कूड़े उसी कांपैक्टर में डालेंगी। कांपैक्टरों को हुक लोडर के जरिए उठाकर सीधे बसवार कूड़ा निस्तारण प्लांट ले जाने की योजना है। इस व्यवस्था के क्रियांवयन के लिए शासन से 20.70 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गया है।
वर्ष 2019 में लगने वाले कुंभ मेले की बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए सालिडवेस्ट मैनेजमेंट के तहत उपकरणों को खरीदने के मद्देनजर नगर निगम ने तृतीय चरण में 20.70 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसकी स्वीकृति मिल गई है। इस बजट से 18 पोर्टेबल कांपैक्टर, चार रोड स्वीपिंग मशीनें, 35 मिनी टिपर ट्रक, 16 ट्रक चेचिस आदि खरीदे जाएंगे। ये उपकरण जिस कंपनी से खरीदे जाएंगे, छह माह तक उसके अनुरक्षण की भी जिम्मेदारी होगी। नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया का कहना है कि ज्यादातर कूड़ा वाहनों में हाइड्रोलिक सिस्टम लगवाए जाएंगे, ताकि कूड़ा सीधे कांपैक्टर में डाले जाएं।