यूपी में योगी सरकार के नकल पर लगाम लगाने के दावों की निकली हवा
* भाजपा नेता के घर काॅपी लिखते हुए पकड़े गए 62 छात्र
दोअाबा रिपोर्टर/नई दिल्ली (राजीव शुक्ला) बोर्ड की परीक्षा में नकल पर लगाम लगाने के उत्तरप्रदेश सरकार के दावे को उसकी अपनी ही पार्टी के नेता पलीता लगा रहे हैं। प्रदेश के अतरौली इलाके में इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। बताया जा रहा है कि अतरौली में भाजपा नेता एवं स्कूल प्रबंधक के घर पर छापा मारकर प्रशासन ने 62 लोगों को इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें कि इस जगह से करीब 100 और मुहर लगी हुई कॉपियां भी बरामद हुई हैं इसके बाद पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया है।
गौरतलब है कि अतरौली थाना क्षेत्र के तेवथू गांव में स्थित के बौहरे किशनलाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक राज कुमार शर्मा के खिलाफ लगातार शकायत मिल रही थी कि उनके भतीजे भाजपा नेता के घर में यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां लिखी जाती हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की, पुलिस को देखते ही वहां मौजूद छात्र में अफरा-तफरी मच गई और वे इधर-उधर भागने लगे। बता दें कि पकड़े गए लोगों में 53 युवक, तीन पेपर सॉल्व करने वाले, 3 किशोर के साथ तीन युवतियां भी शामिल हैं। इनकी कुल संख्या 62 है। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मौके से गनियावली काॅलेज के प्रबंधक राम कुमार शर्मा को भी पकड़ा लिया है। गौर करने वाली बात है कि राम कुमार शर्मा का भाई भी डीआईओएस दफ्तर में लिपिक के पद पर तैनात है। इधर, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर 59 लड़कों और तीन लड़कियों, कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ नकल अधिनियम व धारा 384 के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष देवराज सिंह ने बताया कि राज कुमार शर्मा के भतीजे भूवेन्द्र शर्मा उर्फ चुनमुन भाजपा के सदस्य हैं।