हापुड़ में ट्रेन से कटकर 6 युवकों की मौत, 1 घायल अस्पताल में भर्ती
दोअाबा रिपोर्टर/नई दिल्ली (राजीव शुक्ला) उत्तरप्रदेश के शहर हापुड़ में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों के ट्रेन से कटकर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पिलखुवा नगर के गांधी रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल पटरी के किनारे चल रहे थे। इस दौरान दिल्ली मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर दिल्ली की ओर से आ रही इंजन की चपेट में 7 युवक आ गए। हादसे की खबर मिलते ही डीएम और एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
गौरतलब है कि इस हादसे में सर्वोदय नगर के विजय, आकाश एवं सद्दीकपुरा के सलीम, समीर, अजय और आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों के अनुसार ये सभी युवक रंगाई-पुताई का काम करते थे। इस काम के सिलसिले में ये सभी गाजियाबाद से हैदराबाद जाने वाले थे लेकिन ट्रेन छूटने के कारण पटरियों के रास्ते घर लौटने लगे और पीछे से आ रही इंजन की चपेट में आ गए।