दर्दनाक सड़क हादसाः पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, उनकी पत्नी और ड्राइवर घायल
दोअाबा रिपोर्टर/गोराया (मनमिंदर कुमार) फगवाड़ा रोड़ पर अाज सुबह पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ की फॉर्च्यूनर गाड़ी की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक सड़क हादसे में मक्कड़, उनकी पत्नी और ड्राइवर घायल हो गए, जिन्हें फगवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, मक्कड़ कुछ दिन पहले पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया गए थे तथा दिल्ली एयरपोर्ट से वापस
लौट रहे थे। इसी बीच गोराया से फगवाड़ा रोड पर डिवाइन स्कूल के सामने पुल पर उनकी फॉर्च्यूनर कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में मक्कड़,उनकी पत्नी और ड्राइवर घायल हो गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी के एयरबैग खुल गए व गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
Share