बशीदपुरा फाटक नज़दीक गाड़ी में मिली व्यकित की लाश
दोअाबा रिपोर्टर/जालंधर(शोर्य) जालंधर के बशीरपुरा फाटक नज़दीक उस समय भीड़ लग गयी जब एक इंडिका गाडी में व्यक्ति बेहोश पाया गया जिसके बाद लोगो ने पुलिस को बुला लिया | प्राप्त जानकारी अनुसार , राहगीरों ने बताया की इंडिका गाडी में व्यक्ति को उन्होंने देखा जिसकी की तबियत खराब लग रही थी जिसके कुछ देर बाद जब रश कम हुआ तो गाडी रुक गयी और व्यक्ति बेहोश हो गया | मौके पर पहुंची थाना बारादरी की पुलिस ने जब गाडी देखि तो उसमें व्यक्ति बेहोश पड़ा था | एसएचओ बलबीर सिंह के अनुसार व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी |एसएचओ ने बताया की मृतक के घरवालों के बयानों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी |
Share