वाह भई वाह डीजीपी की गाड़ी का हो गया चालान
चंडीगढ़ (दोआबा रिपोर्टर ) चंड़ीगढ़ पुलिस को ऑनलाइन श्ािकायत मिली कि पंजाब के डीजीपी की गाड़ी पर बुलगार्ड लगा है आैर यह सड़कों पर चल रही है। शिकायत मिलने के 17 मिनट के अंदर चंडीगढ़ पुलिस ने डीजीपी की गाड़ी का चालान कर दिया।
बता दें कि चंडीगढ़ में वाहनाें पर बुलगार्ड लगाना अब वीआइपी को भी भारी पड़ सकता है। पुलिस ने बुलगार्ड लगाकर चलने वाली गाडिय़ों पर कड़ी सख्ती कर दी है। पंजाब डीजीपी के नाम पर रजिस्टर्ड इनोवा गाड़ी का चंडीगढ़ की ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा है।
डीजीपी की गाड़ी पर बुलगार्ड लगा था और नियमानुसार ऐसा करना गलत है। यूटी पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत मिलने के करीब 17 मिनट के भीतर ही यह कार्रवाई की। उस समय गाड़ी में ड्राइवर के साथ एक अन्य सहयोगी वर्दी में मौजूद था। हालांकि, पंजाब के डीजीपी गाड़ी में नहीं थे। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस को इस बारे में शिकायत दी थी।
2 - 2Shares