RSS विचारक राकेश सिन्हा को प्रदर्शनकारी समझ पकड़ा , फिर छोड़ा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर राकेश सिन्हा को आज उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। राकेश सिन्हा ने मीडिया को जानकारी दी कि वो नोएडा स्थित मीडिया हाउस के दफ्तर एक पैनल डिस्कशन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्हें हिरासत में लेने वाली 8 लोगों की टीम का नेतृत्व SHO नोएडा कर रहे थे। राकेश ने बताया कि सभी पुलिस वाले गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। जब उन्होंने पूछा कि हिरासत में क्यों लिया है तो पुलिस वालों ने उनसे जाने के लिए कह दिया। राकेश ने बताया कि पुलिस ने उन्हें दलित प्रदर्शनकारी समझ कर हिरासत में लिया था। उन्होंने पुलिस से अपील की कि वो मानवाधिकार और एक व्यक्ति की इज्जत का ख्याल जरूर रखें।
Share