ब्रेकिंग न्यूज़ : ट्रक और बस में टक्कर, 5 की मौत
पुणे :महाराष्ट्र के वाशिम में बड़ा हादसा हो गया है. ट्रक और बस में हुई भीषण भिडंत में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है.
बता दें कि ये बस पुणे से नागपुर जा रही थी. उसी वक्त एक ट्रक इस बस से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बस की सवारियों को बचने के लिए भी समय नहीं मिला. काफी देर तक सड़क पर सवारियां पड़ी-पड़ी तड़पती रहीं. हालांकि आसपास के लोगों ने तत्काल मदद की और घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया.
Share
6 - 6Shares