मदर्स डे पर बहादुर माँ को पूरे देश का सैल्यूट शहीद बेटे की अर्थी को कंधा देकर किया विदा

गुरदासपुर:दोआबा रिपोर्टर (केवल कृष्ण ) कल जहां पूरी दुनिया में मातृ दिवस मनाया जा रहा था , एक माँ ने जिस दिलेरी व साहस से अपने शहीद बेटे को विदा किया उससे पूरा देश आज उस माँ को सैल्यूट कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के चिनारबाग गांव में सर्च अभियान के दौरान पाक प्रशिक्षित आतंकियों से लड़ते हुए शहादत का जाम पीने वाले सीआरपीएफ की 182 बटालियन के 29 वर्षीय कांस्टेबल मनदीप कुमार का उनके पैतृक गांव खुदादपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले तिरंगे में लिपटी हुई शहीद की पार्थिव देह जब गांव पहुंची तो पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। उसकी मां कुंती देवी को जब बेटे की शहादत के बारे बताया गया तो वह पत्थर की मूरत बन गई। जब तिरंगे में लिपटा बेटे का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो मां की चीत्कारों से पत्थरों का कलेजा भी छलनी हो उठा। वो अभागी मां जिसे बताया गया था कि उसका बेटा टांग में गोली लगने से जख्मी हुआ है कल से ही उसकी सलामती की दुआ कर रही थी। मगर होनी तो कल ही उसकी गोद को सूना कर चुकी थी। आज जब सारा देश मां बेटे को समर्पित मदर्स डे मना रहा था तो वहीं शहीद मनदीप की अभागी मां जो आज के दिन अपने बेटे के लिए रिश्ता पक्का करने जाने वाली थी ने उसके सिर पर सेहरा बांधने के बाद अर्थी को कंधा देकर विदा किया। उनके जज्बे ने सारे देश के सामने एक बहादुर बेटे की बहादुर मां का परिचय दिया। शहीद मनदीप की अंतिम यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर शहीद मनदीप कुमार अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के जयघोष कर अपने क्षेत्र के जांबाज को भावभीनी विदाई दी। अंतिम संस्कार के समय सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर जालंधर के डीआईजी डीएल गोला, डीएसपी कुलवंत सिंह, इंस्पेक्टर एसएस मान, जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम सकत्तर सिंह बल, एसपी वरिंदर सिंह, नायब तहसीलदार महिंदर पाल, जिला रक्षा सेवा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कर्नल सतबीर सिंह, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद् के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की, शहीद के पिता नानक चंद, मां कुंती देवी, वन विभाग के पूर्व वाइस चेयरमैन राजिंदर बिट्टा, मंजीत सिंह डाला ने रीथ चढ़ा कर शहीद को सेल्यूट किया। सीआरपीएफ के जवानों ने शस्त्र उल्टे कर बिगुल की मातमी धुन के बाद हवाई फायर कर शहीद मनदीप कुमार को सलामी दी। पिता नानक चंद ने शहीद बेटे की चिता की मुखाग्नि दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *