ब्रेकिंग न्यूज़ : अरविंद केजरीवाल ने LG हाउस में धरना समाप्त किया
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल निवास पर पिछले नौ दिन से चल रहे अपने धरने को समाप्त कर दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने इसका ऐलान किया. मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘अपील के बाद यह देखने मे आया है की आज मंत्रियों द्वारा बुलाने पर कई अधिकारी बुलाने पर आए हैं, हमारी कोई अधिकारियों से लड़ाई थोड़े ही थी, आज अधिकारी कुछ ऐसा संकेत दे रहे हैं की उन्हें ऊपर से आदेश मिल गया है की अब मंत्रियों के साथ मीटिंग में जाया करें, यह अच्छी बात है’ अधिकारी आज मीटिंग में आये उम्मीद है कल भी आएंगे, राशन की बात हम जनता के बीच करेंगे, ये धरना नही था, हम LG साहब से मिलने के लिए इंतज़ार कर रहे थे’सिसोदिया ने कहा, ‘केंद्र सरकार की षडयंत्रकारी सोच पर हमे पूरा भरोसा है, यदि उनका ये षड़यंत्र फेल हुआ है तो वो कुछ और षडयंत्र जरूर करेंगे’ बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज (मंगलवार) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा और उनसे अधिकारियों से तत्काल मिलकर बातचीत के जरिये दोनों पक्षों की चिंताओं पर गौर करने को कहा था.