छेड़खानी से परेशान न्यूज चैनल की एंकर को Facebook के जरिए मिला न्याय
आगरा (दोअाबा रिपोर्टर नेटवर्क) हरीपर्वत थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में युवती को हरीपर्वत पुलिस की भी कोई मदद नहीं मिली। धीरे-धीरे 4 दिन बीत गए। युवती ने अपने इस दर्द को बयान करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और Facebook पर पूरी घटना लिखकर इन आरोपियों को सबक सिखाने के लिए जंग छेड़ दी। मैं तो मंजिल तलाशने चला था अकेले, लोग जुड़ते गए और कारवां बनता चला गया। यही हुआ इस युवती के साथ। धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर लाइन बनती चली गई और समर्थकों ने इस मैसेज को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। वुमन पावर हेल्पलाइन के आईजी नवनीत सिकेरा ने ट्विटर पर आगरा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए और तत्काल प्रभाव से 2 ऑपरेटरों को हटा दिया गया। इसके बाद आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने तत्काल हरीपर्वत को पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
एएसपी श्लोक कुमार के नेतृत्व में लगी पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले उबेद और साबाद है। फिलहाल हरीपर्वत पुलिस ने युवती की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
युवती की दरियादिली और साहस उन बच्चियों के लिए भी नसीहत है। जिनके साथ सड़क पर सरेआम ऐसे घटनाक्रम होते हैं। और बच्ची डरकर घर बैठ जाती हैं या चुप रहती हैं। यानि अब आप को डरने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया आपके लिए हौसला अफजाई कर रही है तो वहीं अधिकारी भी सोशल मीडिया पर लगातार कार्यवाही के निर्देश दे रहे हैं।
