इस विदेशी मॉडल के कारण हुआ था ललित मोदी-शशि थरूर का झगड़ा, अब अर्जुन रामपाल कर रहे हैं डेट!
मुंबई.अर्जुन रामपाल अपनी एक्स वाइफ मेहर जेसिया से तलाक की कई वजह सामने आई थीं। इन्हीं में से एक थी उनका और साउथ अफ्रीका मूल की मॉडल और डिजाइनर गैब्रिएला डमेट्रिएड्स का अफेयर। लेकिन, तलाक के बाद अब अर्जुन ने ग्रैबिएला के साथ खुलकर सामने आने का फैसला किया है।अर्जुन और ग्रैबिएला को मुंबई स्थित पाली भवन कैफे में देखा गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कहना है- इन्हें पहले भी देखा गया था। लेकिन तब गैब्रिएला अपना चेहरा ढंक लेती थीं या कैमरे देखते ही किसी के पीछे छिप जाया करती थीं। लेकिन अब लगता कि अबकी बार कैमरे से कोई शिकायत नहीं रही। गैब्रिएला साउथ की फिल्म तोझा/उपिरी में नागार्जुन की गर्लफ्रेंड का एक छोटा सा रोल निभा चुकी हैं। आपको बता दें कि ग्रैबिएला के चलते कभी शशि थरूर अपनी मिनिस्टर की कुर्सी गवां चुके हैं।
इन्हें भी कर चुकी हैं डेट
गैब्रिएला विवादों में भी घिर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2009 में पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने शशि थरूर के विदेश मंत्रालय से गैब्रिएला को वीजा न देने के लिए कहा था। बाद में थरूर को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। हालांकि, गैब्रिएला कहती हैं कि उनका इन बातों से कोई लेना-देना नहीं है।गैब्रिएला इससे पहले आइएमजी कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि कृष्णन को डेट कर चुकी हैं। कृष्णन और उनकी पत्नी बंदना तिवारी के तलाक के बाद दोनों का अफेयर शुरू हुआ था। कृष्णन से रिश्ता टूटने के बाद गैब्रिएला शिव वर्मन को डेट कर रही थीं।
अर्जुन और गैब्रिएला की पहली मुलाकात साल 2009 में हुई थी। उस समय अर्जुन अपनी तत्कालीन पत्नी मेहर जेसिया की कंपनी को आइपीएल की आफ्टर पार्टियां आयोजित करने का भारी-भरकम कांट्रैक्ट मिला था। इसी साल दोनों की मुलाकात हुई थी। आपको बता दें कि तलाक के बाद भी अर्जुन और मेहर मिलकर अपनी बेटियों की परवरिश कर रहे हैं। तलाक के बाद वह मेहर और अपनी बेटियों के साथ पेरिस में छुट्टियां बिताने गए थे। इसके अलावा उनका नाम बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट नताशा स्टेनकोविक के साथ भी जोड़ा गया था।
5 - 5Shares