अहमद पटेल का ‘हेडक्वार्टर-23’ से कनेक्शन क्या है? कौन हैं J-1 और J-2
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम आज कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल से पूछताछ करने उनके 23 मदर क्रिसेंट स्थित घर पर पहुंची. तीन सदस्यी ये टीम सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर आई और अहमद पटेल से पूछताछ की. अहमद पटेल के इसी घर को संदेसरा बंधु कोड वर्ड में ‘हेडक्वॉर्टर 23’ बोलते थे, जबकि अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल को J-1 और दामाद इरफान सिद्दिकी को J-2 के नाम से बुलाते थे .ईडी को गगन धवन ने पूछताछ में बताया था कि वो ओर चेतन संदेसरा जब भी अहमद पटेल के घर जाते, तो वो 15 से 25 लाख रुपए लेकर जाते थे.ईडी कई बार अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल और दामाद इरफान सिद्दीकी से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन अहमद पटेल इन्वेस्टीगेशन ज्वाइन नहीं कर रहे थे. कई बार समन देने के बावजूद भी वो हर बार कोरोना या अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर जांच से बच रहे थे, लेकिन ईडी अब खुद उसी ‘हेडक्वॉर्टर 23’ में अहमद पटेल से पूछताछ करने पहुंच गई.