संघ संस्थापक हेडगेवार के घर गए पूर्व चीफ जस्टिस बोबडे
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शरद बोबडे मंगलवार को शहर के महल इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के निवास पर गए। पूर्व सीजेआई बोबडे खुद नागपुर के रहने वाले हैं और अप्रैल 2021 में सेवानिवृत्त होने के बाद से यहीं रहते हैं।
इस दौरे मकसद तो साफ नहीं है, लेकिन संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि बोबडे हेडगेवार के घर का जायजा लेने गए थे कि उसका कैसा पुनरुद्धार हुआ है, जहां हेडगेवार का 1889 में जन्म हुआ था।
Share